हेलो दोस्तों स्वागत है आपका mewatjobs.com पर यहाँ मिलेंगे आपको हरियाणा और मेवात से जुडी नई सरकारी योजना और सरकारी जोब्स के बारे में सबसे पहले अपडेट। आज ही करें हमारा WHATSAPP GROUP JOIN . आज हम बात करेंगे सरल हरियाणा में id बनाने के बारे में। दोस्तों सरल हरियाणा एक ऐसा पोर्टल है जहाँ से हरियाणा की आधी से जियादा सरकारी योजना और दस्तावेज के लिए अप्लाई किया जाता है। हरियाणा रेजिडेंस ,जाती प्रमाण पत्र ,obc ,sc certificate ,पुलिस वेरिफिकेशन , और भी बहुत सी सरकारी योजना यहाँ से अप्लाई की जाती हैं। अगर आप इन सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको जरुरत पड़ती है सरल id की। अगर आप एक csc vle हैं तो आपको saral id की सबसे जियादा जरुरत है। सबसे पहले हम जानेंगे की अगर आपके पास कोई csc id नहीं है तो आप saral id के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। आप बिना csc id के भी अपनी सरल id बना सकते हैं बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
आम नागरिक Saral Id कैसे बनायें
Saral Haryana ID kaise Banaye Pehla Step
● पहला स्टेप – आपको saralharyana.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर लेना है आपके सामने रजिस्ट्रेशन बॉक्स खुल जायगा। यहाँ आपको अपना फुल नाम डाल देना है। इसके बाद अपनी एक्टिव ईमेल id डाल देनी है। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल देना है जो एक्टिव हो इसके बाद अपना कोई एक पासवर्ड डाल देना है। फिर अपने स्टेट को सेलेक्ट कर के कैप्चा कोड डाल कर सबमिट कर देना है
Saral Haryana ID kaise Banaye दूसरा स्टेप
सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल id पर एक otp जायगा। आपको otp डाल कर सबमिट कर लेना है। otp आने में वक़्त भी लग सकता है कई बार साइट बिजी होने की वजह से otp लेट आती है। आपको थोड़ा वेट कर लेना है। otp सबमिट करने के बाद अकाउंट सक्सेस का पेज ओपन हो जायगा। और आपको बैक आकर सरल हरयाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। और लॉगिन कर लेना है। लॉगिन करने के लिए आपको अपनी ईमेल id को यूजरनाम में डालना होगा और पासवर्ड डाल कर लोगिन कर लेना है। तो इस तरह से बनेगी आपकी सरल id वो भी बिना csc id के।
CSC ID से Saral ID कैसे बनायें
Saral Id For Csc REQUIREMENT
आपकी सीएससी आईडी डीएम द्वारा सत्यापित होनी चाहिए | CSC District Manager |
न्यूनतम 2 महीने पुरानी सीएससी आईडी होनी चाहिए | आपको csc की सर्विस पर २ महीना तक हार्ड वर्क करना होगा |
मोबाइल रिचार्ज से लेकर बिजली बिल तक csc id से करने होंगे | अगर आपको सर्विस सेवाएं देने में कोई दिक्क्त आती है तो अपने csc dm से कांटेक्ट करें |
Csc सर्विस Digipay से Aeps की मदद से 200 Transaction करनी होंगी | मनी ट्रांसफर से लेकर बुढ़ापा पेंशन तक का काम करें |
दोस्तों अगर इसके बाद भी आपको कोई मदद चाहिए या फिर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप नीचे कमेंट कर के हमसे पूछ भी सकते हैं। आज ही करें हमारा WHATSAPP GROUP JOIN
People Also Ask
[sp_easyaccordion id=”2120″]