हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी MEWATJOBS.COM वेबसाइट पर। अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन एफ आई आर कर सकते हैं वो भी बिना पुलिस स्टेशन जाय। अगर आपका मोबाइल खो गया है या फिर आपका ATM बैंक पासबुक या कोई आपकी सिम खो गई है आपका कोई भी सामन खो गया या चोरी हो गया है तो आप को घबराने की जरुरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही अपने फ़ोन या लैपटॉप से इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन एफ आई आर कर सकते हैं। तो आइये सुरु करते हैं स्टेप बाई स्टेप। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। For More Information Please Join WHATSAPP GROUP JOIN
Search Harsamay In Google For Online F I R Haryana
1 ➠ सबसे पहले आपको गूगल पर टाइप करके सर्च कर लेना है HARSAMAY और हरसमय की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है कुछ इस तरह।
Harsamay Registration
2 ➠ इसके बाद आपको सबसे पहली लिंक पर क्लिक करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है और अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको क्रिएट सिटीजन लॉगिन पर क्लिक करना है।
Harsamay Registration Form FIll Up
3 ➠ फिर आपको सारी डिटेल्स भर कर अपनी ID क्रिएट कर लेनी है। रजिस्ट्रेशन केर वक़्त आपने जो मोबाइल नंबर दिया था उस पर लॉगिन करके के बाद ओ० टी० पी० आएगा आपको ओ० टी० पी० लगा कर अकाउंट को वेरीफाई कर लेना है आपका अकाउंट वेरीफाई जायगा।
HARSAMAY DASHBOARD FOR ONLINE HARYANA F I R
4 ➠ इसके बाद आपके सामने हरसमय का मेनू खुल कर आ जायगा आपको इनमे से Disposal of Registered Lost Property पर क्लिक कर लेना है और उसके बाद लॉस्ट प्रॉपर्टी पर क्लिक कर लेना है फिर आपके सामने एक नई पेज खुल कर आ जायगा।
Haryana Online F I R Haryana Form
5 ➠ इस पेज में आपको अपना नाम और उम्र को भर लेना है जिस का कुछ सामन खोया है जो भी इसमें उसी का नाम डालना है। कुछ इस तरह से और नेक्स्ट बटन पर क्लिक आकर देना है
6 ➠ इससे अगला जो पेज आएगा उसमे आपको अपना एड्रेस दाल देना जहाँ भी आपका एड्रेस ह वो आपको यहाँ पर दाल देना और नेक्स्ट पेज पर क्लिक कर देना है। इसके बाद अगले पेज पर आपको जिस भी टॉपिक के ऊपर आपको ऑनलाइन एफ आई आर करानी है उस टॉपिक को यहाँ पर ध्यान से सेलेक्ट कर लें जैसे मान के चलिए अगर आपका कोई फ़ोन गुम या चोरी हो गया है तो आपको इलेक्टिकल केटेगरी को सेलेक्ट करना है और सारी डिटेल्स को भर लेना है कब चोरी हुवा था कहाँ चोरी हुआ था किस टाइम चोरी हुआ था आपको साड़ी डिटेल्स को भर लेना है और नेक्स्ट पेज पर क्लिक कर लेना है ।
HARSAMAY ONLINE POLICE F I R POLICE STATION SELECT
7 ➠ नेक्स्ट पेज पर आपको यहाँ ध्यान से अपना पुलिस स्टेशन को सेल्क्ट कर लेना है जहाँ भी आप अपनी कंप्लेंट दर्ज करवाना चाहता हैं वही पुलिस स्टेशन को आप सेलेक्ट कर लें और सबमिट पर क्लिक कर के प्रिंट निकल ले तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे ही ऑनलाइन एफ आई आर कर सकते हैं अगर आपको कुछ समझ न आय तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो देख के और अच्छे से समझ सकते हैं धन्यवाद।
People Also Ask
[sp_easyaccordion id=”2139″]