3 जून को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने CSC संचालको के साथ की बात। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने सभी CSC संचालकों को उनके काम करने पे बधाई दी। और उन्होंने सभी CSC VLE की समस्या भी सुनी। इसी लाइव कॉल मीटिंग में नूंह CSC के मैनेजर श्री आरिफ राजाका भी हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के साथ नजर आय उन्होंने बताया।
ये पहला अवसर जब हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal ने सभी सीएससी ऑपरेटरो के साथ विशेष सवांद किया जो हम सबके लिए मार्गदर्शन, प्रोत्साहित व नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
इस अवसर पर करीब 15000 वीएलई ने इस सवांद में भाग लिया व 10-15 वीएलई से उनकी कमाई, समस्याएं व आमजन को दी जाने वाली सेवाओ में जरूरी सुधार करने के लिए सुझाव मांगे।
बहुत बहुत ध्न्यवाद माननिये मुख्यमंत्री जी।