Haryana Family ID me income kam karen 2025

WhatsApp Group Join Now
Our Youtube Channel Subscribe Now

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी मेवात जोब्स वेबसाइट पर जहाँ आपको मिलेंगे लेटेस्ट जोब्स और सरकारी योजना से जुडी हुई सारी जानकारी। हरियाणा फैमिली ID अब हरियाणा में सारे परिवार की होंगी अपनी अपनी फैमिली id जिसकी मदद से हरियाणा योजना का लाभ उठा सकेंगे। आज हम सीखेंगे हरियाणा फॅमिली id में इनकम कैसे कम करें। बहुत से गरीब परिवार की इनकम जियादा दिखा दी गई है फैमिली id में जिसकी वजह से उनको हरियाणा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अब हरियाणा सरकार ने इसका भी समाधान कर दिया है। अब आप घर बैठे ही अपनी फैमिली id में इनकम कम कर सकते हैं। आपको बस जरुरत पड़ेगी तो एक otp की। आप बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। ऐसी और जानकारी के लिए आज ही हमारा Whatsapp Group Join करें।

हरियाणा फैमिली ID मै इनकम कैसे कम करें स्टेप 1  

सबसे पहले आपको हरियाणा फैमिली id की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। आपको बस गूगल पर सर्च कर लेना है ppp और आप यहाँ से भी डायरेक्ट हरियाणा परिवार पहचान पत्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। Mera Parivar Pahchan Patra

family id search

हरियाणा फैमिली ID मै इनकम कैसे कम करें स्टेप 2nd

हरियाणा फैमिली id की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको citizen corner पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 नए ऑप्शन आपके सामने आ जायेंगे। आपको सबसे लास्ट वाला ऑप्शन Report Exclusion Grievance पर क्लिक करना है। इसके बाद ये आपसे पूछेगा Do you Know Parivar Pehchan Patra(Family ID)? अगर आपको अपनी फैमिली id का नंबर याद है तो आप yes बटन पर क्लिक करें अगर याद नहीं है तो No पर क्लिक करना है। No पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर डाल देना है जिससे आपकी फैमिली id निकल कर आ जायगी। अगर आपको अपनी फैमिली id याद है तो आप Yes पर क्लिक कर के फैमिली id डाल देना और सर्च कर लेना।

Family id report exclusion grievance

हरियाणा फैमिली ID मै इनकम कैसे कम करें स्टेप 3rd  

फैमिली id सर्च करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा आपको उस otp को लगा देना है। ये otp उसी मोबाइल नंबर पर आएगा जो आपकी फैमिली id में रेजिस्टर्ड है। otp लगाने के बाद आपकी फैमिली id खुल जायगी । उसके बाद आपको INCOME GRIEVANCE पर क्लिक करना है। और आपकी इनकम कम होने की REQUEST लग जायगी।

Family Id Income Grievance
Family Id Income Grievance

हरियाणा फैमिली ID मै इनकम कैसे कम करें स्टेप 4th  

इसके बाद आपको एक और दूसरी वेबसाइट पर जाना है जहाँ से फैमिली ID की इनकम कम हो सकती है। आपको PARIVAR PEHCHAN PATRA GRIEVANCE REDRESSAL इस वेबसाइट पर आ जाना है। यहाँ आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ADD OR VIEW GRIEVANCE पर। यहाँ पर आपको अपनी फैमिली ID नंबर डाल देना है।

हरियाणा फैमिली ID मै इनकम कैसे कम करें स्टेप 5th  

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको otp डाल कर इसको वेरीफाई कर लेना है। इसके बाद आपको पहले वाले ऑप्शन में राशन कार्ड सेलेक्ट कर लेना है। और दूसरे ऑप्शन में इनकम इस नॉट करेक्ट को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको मेंबर सेलेक्ट कर लेना है जिस भी मेंबर की जियादा इनकम है आपको उसको सेलेक्ट कर लेना है। और नई इनकम में नै इनकम डाल देना है। और सपोर्टेड डाक्यूमेंट्स में form 16 को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको ये Affidavit को अपलोड कर देना है। इसको भर लें और सेल्फ अटेस्ट कर लें Haryana family id me income kam karne ka Affidavit यहाँ से डाउनलोड कर लें।

Haryana family id me income kam karne ka Affidavit

Family Id Income kam karne ka affidavit

Ration card grievance in family id

डिस्क्रिप्शन डाल के इसको सबमिट कर दें आपकी फैमिली id की इनकम कम हो जायगी।

People Also Ask

[sp_easyaccordion id=”2133″]

Leave a Comment