Haryana Family Id me Cast Kaise Change Karen

WhatsApp Group Join Now
Our Youtube Channel Subscribe Now

परिचय – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी mewatjobs.com वेबसाइट पर यहाँ आपको सरकारी योजना और सरकारी जोब्स के बारे में सबसे पहले पता चलेगा। आज ही ज्वाइन करें हमारा  WHATSAPP GROUP

हरियाणा फेमिली id में Cast / जाति कैसे चेंज करें

दोस्तों आजकल फेमिली id में प्रॉब्लम बहुत हो रही हैं उनमे से ही एक जाति की प्रॉब्लम है। कई बार आपको पता नहीं होता है लेकिन आपकी जाती पटवारी द्वारा बदल दी जाती है अब आप ऐसी दुविधा में किया करेंगे वापिस अपनी सही जाति कैसे करेंगे। फेमिली id में जाति को कैसे सही करें या कैसे बदले या कैसे वेरीफाई करें इसी के बारे में समझेंगे। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

हरियाणा फेमिली आई० डी० में लोगिन कैसे करें

जैसा की आपको पता है फेमिली id कोई भी दिक्कत हो वो फेमिली id की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ही सही होगी। तो सबसे पहले आपको विजिट कर लेना है meraparivar.haryana.gov.in हरियाणा की फेमिली id की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। इसके बाद आपको ऊपर मेन्यू से “CITIZEN CORNER” पर क्लिक करके “Report Cast Grievance” पर क्लिक कर लेना है और अपनी फ़ेमिली ID को एंटर कर देना है इसके बाद नया पेज ओपन हो जायगा आपको यहाँ पुछा जायगा। “Do you Know Parivar Pehchan Patra(Family ID)?” आपको यहाँ अपनी फेमिली id एंटर कर देनी है और आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp चला जायगा आपको otp डाल कर वेरीफाई कर लेना है। आपके सामने आपकी फेमिली id cast correction का पेज ओपन हो जायगा ।

फेमिली आई० डी० में कास्ट करेक्शन

आपके सामने फैमिली id cast correction पेज ओपन होने के बाद आपको यहाँ से जिस भी मेंबर की cast को वेरीफाई या फिर चेंज करना है तो उसके आगे अपडेट का जो ऑप्शन है उस पर क्लिक कर दें और ऑप्शन में से जो भी आपकी जाति है उसको सेलेक्ट कर लेना है। और डाक्यूमेंट्स में अपना या फिर घर के किसी भी मेंबर का जाति पत्र या फिर अपनी तहसील से जाति का Affidavit बनवा कर अपलोड कर दें आपकी जाति 48 घंटे बाद चेंज हो जायगी। आपके पास पटवारी की कॉल आएगी वो आपसे पूछेगा की आपकी जाती किया है आपको अपनी जाती बता देनी है और आपकी जाति सही और वेरीफाई हो जायगी

Leave a Comment