हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी mewatjobs.com वेबसाइट पर। दोस्तों हरयाणा में अब BPL राशन कार्ड बनना हुवा आसान अब सभी गरीब परिवार के BPL राशन कार्ड बन सकेंगे अब किसी भी गरीब परिवार को किसी भी ऑफिस या सरकारी कार्यलय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे पहले हम जानेंगे की आखिर किन परिवार के बन सकेंगे BPL राशन कार्ड और अगर कोई गरीब परिवार से तालुक रखता है तो उसका किस तरह राशन कार्ड बनेगा। दोस्तों BPL राशन कार्ड अब फैमिली ID के द्वारा ही बनाया जा रहा है। ऐसी ही और जानकारी के लिए या फिर किसी भी सरकारी योजना के बारे में जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़ें
BPL राशन कार्ड बनाने हेतु आवश्यकता
- आपकी फैमिली id होनी चाहिए
- फैमिली ID में आय (Income) वेरिफाइड होनी चाहिए
- फैमिली ID में आय 1.80000 (1 लाख 80 हजार ) रूपये से कम होनी होनी चाहिए
- फैमिली id अपडेटेड होनी चाहिए जैसे मोबाइल नंबर , ऑक्यूपेशन
- आपकी फैमिली id में किसी के नाम गाडी या 200 sq जमीन नाम नहीं होनी चाहिए
- जो व्यक्ति ITR भरता है उसका भी BPL राशन कार्ड नहीं बनेगा
- अगर आपकी फैमिली id में से कोई सरकारी नौकरी करता है तो उसका भी BPL राशन कार्ड नहीं बनेगा
BPL राशन कार्ड का स्टेटस जाने
● अपने BPL राशन कार्ड का स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आपको meraparivar.haryana.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। इसके बाद आपको citizen corner पर क्लिक करना है और Report Exclusion Grievance पर क्लिक कर देना है
Report Exclusion Grievance
पेज ओपन होने के बाद आपको अपनी फैमिली id डाल कर सर्च कर लेनी है सर्च करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा आपको otp डाल कर वेरीफाई कर देना है। इसके बाद आपके सामने BPL राशन कार्ड का स्टेटस खुल कर आ जायगा। जैसा की नीचे दिखाया गया है इस id का राशन कार्ड आ गया है इसलिए यहाँ SBPL और ELIGIBLE शो हो जायगा
अगर आपकी फैमिली id में Not Eligible आ रहा है
और आप एक गरीब परिवार से तालुक रखते हैं। आपको फ़िक्र करने की जरुरत नहीं है आपकी id में जो भी error है वो इसी पेज इसी पेज पर पता चल जायगा अगर आपकी फैमिली id में income जियादा है तो आप हमारी ये वाली पोस्ट देख लें Family Id Me Income Kam Karne Ka Tarika अगर आपकी फैमिली id में itr भरने की वजह से दिक्कत है जो आपने बहुत पहले भरी थी आप इस Objaction को क्लियर करने के लिए अपना ITR का print को अपलोड कर दें। आज के लिए बस इतना ही दोस्तों अगर आपको कुछ समझ ना आय या आप को कोई हेल्प चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ भी सकते हैं। ऐसी ही और जानकारी के लिए या फिर किसी भी सरकारी योजना के बारे में जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़ें
People Also Ask
[sp_easyaccordion id=”2116″]