हेलो दोस्तों आपका स्वागत है mewatjobs.com में , यहाँ आपको सबसे पहले हरयाणा और मेवात की सरकारी योजना और नौकरियां के बारे में पता चलेगा। दोस्तों अब हरियाणा में गरीब परिवार के होंगे बिजली बिल माफ़ हरियाणा सरकार ने जिन परिवार की सालाना आय 1 लाख रूपये से कम हो और जिनके बिजली कनेक्शन बिजली बिल न भरने के कारण काट दिए गए हों ऐसे किसी भी गरीब परिवार से बकाया राशी में से कोई ब्याज नहीं लिया जायगा और उन गरीब परिवारों को अपने बिजली बिल की सिर्फ मूल रकम में से सिर्फ आधी रकम को ही देना होगा इस योजना का नाम अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना रखा गया है। हरियाणा सरकार ये आधी रकम भी किश्तों में लेना को तैयार है ताकि गरीब परिवार पर जियादा तकलीफ न आय। हरियाणा सरकार ने अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना को 21 may को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम पर आधरित किया है। हरियाणा में ऐसे 7 लाख के करीब ऐसे गरीब परिवार हैं जिनकी सालाना आय 1 लाख रूपये से कम है। सालाना आय कम होने की वजह से ये बिजली बिल तक नहीं भर पाते हैं। ये स्कीम आने से काफी गरीब परिवारों को मिलेगी मदद मिलेगी। अब कोई गरीब परिवार हरियाणा में अंधेरे में नहीं सोयगा। अगर आपको अपनी सालाना आय चेक करनी है तो आप अपनी family id के द्वारा कर सकते हैं। आपको meraparivar.haryana.gov.in वेबसाइट पर चले जाना है और अपनी फैमिली id को चेक कर लेना है की आपकी आय कितनी है। WHATSAPP GROUP JOIN
हरियाणा बिजली माफ़ 2023 अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना , ऐसे कराएं अपना बिजली बिल माफ़
WhatsApp Group
Join Now
Our Youtube Channel
Subscribe Now