Family Id Me Name Kaise Change Karen

WhatsApp Group Join Now
Our Youtube Channel Subscribe Now

परिचय – हेलो फ्रेंड्स स्वागत है आपका mewatjobs.com वेबसाइट पर यहाँ आपको मिलेगी हरियाणा की सभी सरकारी योजना के बारे में जानकारी और सरकारी जोब्स के बारे में लेटेस्ट अपडेट। वैसे तो फैमिली id के बारे में आपको सब पता ही है की हरियाणा में कितनी जरुरी है फैमिली id का होना। जब हम अपनी एक नई हरियाणा फैमिली id बनवाने जाते हैं तो उस वक़्त आधार कार्ड में जो नाम होता है वही हम फैमिली id में दर्ज करवाते हैं लेकिन कई बार आगे चलके हम किसी कारण अपने आधार कार्ड में नाम चेंज करवा लेते है तो हमको फैमिली id में भी अपना वही नाम दर्ज करवाना होगा दोबारा से। आज उसी प्रोसेस के बारे में हम बात करेंगे। दोस्तों ये काम आप अपने घर बैठे ही कर सकते हैं। आप फैमिली id में अपना नाम घर बैठे ही चेंज कर सकते हैं।जब आप अपने आधार में नेम चेंज करवाते हैं उसके कम से कम 20 दिन बाद ही आप फैमिली id में अपना नाम बदल सकते हैं। आप बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। और हमारे Whatsapp group से जुड़ना न भूलें

फेमिली ID मै नाम कैसे चेंज करें पहला स्टेप

आपको “www.meraparivar.haryana.gov.in” की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। या फिर आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं “ppp” और सबसे पहली लिंक पर क्लिक करके हरियाणा family id की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ सकते हैं। फैमिली id की वेबसाइट पर आने के बाद आपको ऊपर “citizen corner” पर क्लिक करना है। और अपडेट फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करना है

family id name change update

फेमिली ID मै नाम कैसे चेंज करें दूसरा स्टेप

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जायगा आपको। जहाँ आपसे पुछा जायगा “Do you Know Parivar Pehchan Patra(Family ID)?” अगर आपको अपना फैमिली id नंबर याद है तो “Yes ” पर क्लिक कर दें अगर याद नहीं है तो “No ” पर क्लिक करके आधार नंबर डाल कर अपनी फैमिली id निकल लें। फैमिली id एंटर करने के बाद एक otp सेंड होगा। जो आपके फैमिली id में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जायगा Otp लगाने के बाद आपके सामने आपकी फैमिली id ओपन हो जायगी। आपको “CITIZEN LOGIN”पर क्लिक करके “Correction Module” पर क्लिक कर लें

correction module family id

फेमिली ID मै नाम कैसे चेंज करें तीसरा स्टेप

Correction Module पर क्लिक करने के बाद आपके सामने करेक्शन का पेज आपने हो जायगा आपको यहाँ अपनी फैमिली ID दोबारा एंटर कर लेनी है। और नीचे स्क्रॉल कर के जिस भी मेंबर का नाम चेंज करना है उसको सेलेक्ट कर लेना है। और दूसरे ऑप्शन में से “Name” को सेलेक्ट कर लेना है। सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना नया नाम डाल कर वेरीफाई कर लेना है। आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर है उस पर OTP आएगा OTP डाल कर वेरीफाई कर लेना है। इस तरह आपका नाम फैमिली ID में चेंज हो जायगा

family id name change process

People Also Ask

[sp_easyaccordion id=”2110″]

Leave a Comment