हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी मेवातजोब्स वेबसाइट पर। यहाँ पर आपको मिलेंगी सरकारी योजना और हरियाणा मेवात जोब्स के बारे में सबसे पहले जानकारी। दोस्तों हरियाणा में फैमिली ID बनवाना अब सब पर लागू हो गया है। अब फैमिली id से ही हरियाणा योजनाओं का लाभ मिलेगा यहाँ तक की हरियाणा राशन कार्ड भी अब फैमिली id के द्वारा ही बनेगा। ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत जो आती है वो है आपकी फैमिली id में मोबाइल नंबर का अपडेट होना। आपकी फैमिली id में मोबाइल नंबर अपडेट होना सबसे जरुरी काम है। अब फैमिली id में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आधार में मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड करना होगा तभी जाके आपका मोबाइल नंबर फॅमिली id से बदलेगा। आप अपनी फैमिली id में घर बैठे ही अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं। आप बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें। ऐसी और जानकारी के लिये आज ही हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें। WHATSAPP GROUP JOIN
1 ➠ सबसे पहले आपको फैमिली id की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। आपको गूगल पर सर्च कर लेना है PPP सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक कर के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। आप यहाँ से भी डायरेक्ट फैमिली id की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। Family ID
2 ➠ इसके बाद आपको citizen corner पर क्लिक कर लेना है। इसके बाद आप के सामने 3 नए ऑप्शन खुल कर आएंगे। आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन update family details पर क्लिक कर के yes पर क्लिक करना है। और अपनी फैमिली id को सर्च कर लेना है। इसके बाद आपके फैमिली id में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा आपको otp डाल कर वेरीफाई कर लेना है। इसके बाद आपकी फैमिली id खुल कर आ जायगी।
3 ➠ फिर आपको citizen login पर क्लिक करके उपर के कार्नर पर correction module पर क्लिक करना है। और आपको सर्च बार में अपनी फैमिली id डाल कर दोबारा सर्च कर लेनी है। और सबसे नीचे वाले कोर्नर पर मेंबर को सेलेक्ट कर के मोबाइल नंबर ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है। आपको यहाँ अपने आधार में जो मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड है उसको डाल कर otp लगा कर वेरीफाई कर लेना है। आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट otp डाल कर वेरीफाई कर लेना है। इस तरह से आप अपनी हरियाणा फैमिली id में किसी भी मेंबर्स का मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं घर बैठे
Nice
Aapki madad se ho gai income thik thanx sir