हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी मेवात जोब्स वेबसाइट पर यहाँ मिलेंगी आपको हरियाणा में निकलने वाली सरकारी योजना और जोब्स के बारे में सबसे पहले जानकारी। फैमिली ID हरियाणा की सबसे बड़ी ID मानी जाती है। अब हर जगह कोई भी काम हो बच्चों के एडमिशन से लेकर सरकारी दफ्तर तक सारे काम फैमिली ID से होंगे। बुढ़ापा पेंशन से लेकर सारी सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए के लिए फैमिली ID जरुरत पड़ेगी। और इसी बीच फैमिली ID में आपका बैंक खाता लिंक होना चाहिए वरना आप हर सरकारी स्कीम के लाभ से रह जायँगे। आज ही आप नजदीकी CSC CENTER जाकर अपना बैंक खाता लिंक करा लें। अगर आपके पास लैपटॉप या फ़ोन है तो ये काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं। आपको जरुरत पड़ेगी तो बस एक OTP की जो आपके फैमिली ID में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जायगी। आप बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपने बैंक खाता अपनी बैंक से लिंक कर लें। ऐसी और योजनाओं के बारे में जानने के लिए आज ही हमारा WHATSAPP GROUP JOIN करें
1 ➠ आपको अपने गूगल क्रोम में आ जाना है और यहाँ पर आपको सर्च कर लेना है SARAL HARYANA आपको सरल हरयाणा की सबसे पहली लिंक पर क्लिक करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। सरल हरयाणा हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट है यहीं से जियादा तर हरियाणा सरकारी स्कीम अप्लाई होती हैं। आपको इस वेबसाइट पर आकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है। अगर आप CSC VLE हैं तो आप अपनी ID लॉगिन कर लें। अगर आप एक हरियाणा सिटीजन / आम नागरिक हैं तो आप यहाँ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
2 ➠सरल हरियाणा में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यहाँ लॉगिन कर लेना है। आपको अपनी ईमेल ID और पासवर्ड डाल के लोगिन कर लेना है। लोगिन करने के बाद आपके सामने सरल हरियाणा का एक नया पेज खुल कर आ जायगा। आपको लेफ्ट में APPLY FOR SERVICES पर क्लिक कर लेना है। उसके बाद VIEW ALL AVAILABLE SERVICES पर क्लिक कर लेना है। सामने एक सर्च बॉक्स आ जायगा आपको यहाँ सर्च कर लेना है CITIZEN आपके सामने एक लिंक आ जायगी Request for Verification of Bank Account Details in Parivar Pehchan Patara (PPP) आपको इस लिंक क्लिक करके ओपन कर लेना है।
3 ➠ लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आ जायगा। आपको यहाँ पर अपनी फैमिली ID डाल कर FAMILY ID में से मेंबर को सेलेक्ट कर लेना है जिसका आप बैंक अकाउंट लिंक कराना चाहते हैं। उसके बाद आपको एक OTP सेंड करना का ऑप्शन आएगा आपको एक OTP ले लेनी है। ध्यान रहे OTP आपके फैमिली ID में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही जायगी। OTP लगाने के बाद आपके सामने मेंबर की डिटेल्स निकल आएगी उसकी ID में कोनसा बैंक खाता लिंक है या नहीं। आपको यहाँ अपनी बैंक डिटेल्स भर लेनी है अगर पहले से ही भरी हुई हैं तो आप नीचे SCROLL कर के CAPTCHA कोड भर लें ओर सबमिट पर क्लिक कर दें।
4 ➠ सबमिट करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायगा। आपको सारी डिटेल्स को ध्यान से चेक कर लेना है अपना BANK IFSC और BANK ACCOUNT NUMBER अच्छे से चेक कर लेना है। और नीचे स्क्रॉल कर लेना है और नीचे सबमिट पर क्लिक कर देना है। ध्यान रहे आप जो बैंक खाता अपनी फैमिली ID से लिंक करा रह हैं उसकी KYC और DBT पहले से ही करा लें ताकि आगे चल के कोई भी दिक्क्त न हो।