Ayushman Card or BPL Ration Card Kese Check karen

WhatsApp Group Join Now
Our Youtube Channel Subscribe Now

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका mewatjobs.com पर यहाँ आपको हर सरकारी योजना और सरकारी जोब्स के बारे में अपडेट मिलेंगी। दोस्तों आयुष्मान कार्ड और बी०पि०एल राशन कार्ड को लेकर एक नई अपडेट आ गई है। अभी दोस्तों आप अपना खुद से ही आयुष्मान कार्ड और बी०पि०एल राशन कार्ड को लिस्ट में चेक कर सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट में फैमिली id की साइट पर लिंक को ऐड कर दिया गया है जिससे आपको पता चल जायगा की आपका आयुष्मान कार्ड और बी०पि०एल राशन कार्ड आया है या नहीं आया है। पहले दोस्तों अपना आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में नाम देखने के लिए अपने नजदीकी csc सेंटर जाना पड़ता था लेकिन अब आप खुद से ही अपना आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं आप बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। ऐसी और योजनाएं के बारे में जानने के लिए आज जी हमारे Whatsapp Group Join को ज्वाइन करें।

Ayushman Card or BPL Ration Card Kese Check karen Step 1st

सबसे पहले तो दोस्तों आपको विजिट करना है Meraparivar.haryana.gov.in ये हरियाणा फैमिली id की ऑफिसियल वेबसाइट है। आपको इस साइट पर आने के बाद आपको यहाँ देखने को मिलेगा citizen corner आपको सिम्पली इस लिंक पर क्लिक कर लेना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 नए ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको सबसे लास्ट वाला ऑप्शन Report Exclusion Grievance पर क्लिक कर लेना है

Ayushman Card or BPL Ration Card Kese Check karen Step 2nd Report Exclusion Grievance

● आपके सामने एक नया पेज खुल जायगा यहाँ आपसे आपकी फैमिली id के बारे में पुछा जा रहा है। अगर आपको अपनी फैमिली id याद है तो आप Yes पर क्लिक करना है। अगर आपको अपना फैमिली id नंबर याद नहीं है तो आपको No पर क्लिक कर के अपना आधार नंबर डाल कर अपनी फैमिली id निकल लेनी है। अपनी फैमिली id को एंटर करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायगा जहाँ आपसे एक OTP पुछा जारा है। ये OTP आपके फैमिली id में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गई होगी। आपको OTP डाल कर अगले पेज पर आ जाना है

Ayushman Card or BPL Ration Card Kese Check karen Step 3rd Family ID Preview

● नेक्स्ट पेज पर आपकी फैमिली ID ओपन हो जायगी जहाँ आपको देखने को मिलेगा आपकी फैमिली ID में इनकम कितनी है और टोटल कितने मेंबर्स ऐड हैं। सबसे उपर आपको देखने को मिलेगा आपका बी०पि०एल० राशन कार्ड स्टेटस और आयुष्मान कार्ड स्टेटस अगर आपका बी०पि०एल० राशन कार्ड या आयुष्मान कार्ड आ गए हैं तो आपको ELIGIBLE देखने को मिल जायगा

People Also Ask

[sp_easyaccordion id=”2130″]

Leave a Comment