AADHAR CARD ME (POA ) PROOF OF ADDRESS AND (POI) PROOF OF IDENTITY UPDATE KAREN FREE OF COST

WhatsApp Group Join Now
Our Youtube Channel Subscribe Now

हेलो फ्रेंड्स जैसा की आपको पता है जिसका भी 10 साल पुराना आधार कार्ड है उनको अपना आधार कार्ड अपडेट कराना होगा ये अब सरकार ने जरुरी कर दिया है। अगर आपने अपना (POA) PROOF OF ADDRESS और (POI) ROOF OF IDENTITY को अपने आधार में अपडेट नहीं कराया है तो आपको कोई भी GOVT SCHEME , या बैंक के काम , राशन कार्ड ,या सिम लेने में दिक्क्त आ सकती है।

mandetory-aadhaar-Documents-update-news cutting mewatjobs.com
mandetory-aadhaar-Documents-update-news cutting mewatjobs.com

अभी के लिए आप अपना आधार कार्ड घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं वो भी बहुत आसान स्टेप्स में। 14/06/2025 तक आप घर बैठे ही only 25 रूपये की फीस काट कर अपना आधार अपडेट कर सकते हैं। 14 जून के बाद इसमें पेनेल्टी लगेगी जैसे पैन कार्ड को आधार कार्ड में लिंक करने से लगी थी। इसलिए अभी भी वक़्त है आप घर बैठे हि अपना आधार कार्ड अपडेट कर लें। आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फौलो करना है। ऐसी और जानकारी के लिए आज ही जोईन करें हमारा WHATSAPP GROUP

➠ 1 सबसे पहले आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। आपको बस गूगल पर सर्च कर लेना है Aadhar Login और आप सबसे पहली और सबसे ऊपर की लिंक पर क्लिक कर के आधार वेबसाइट को ओपन कर लें। आप यहाँ से डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर के भी विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको लॉगिन कर लेना है अपना आधार नंबर डाल कर और सही से कैप्चा कोड डाल कर OTP सेंड कर लेना है। आपके आधार में जो मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड है उस पर 6 अंक का OTP आएगा। ध्यान रह आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में कोई रिचार्ज होना जरुरी है। आपको उस OTP को डाल कर लॉगिन कर लेना है।

➠ 2 लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायगा आपको नीचे स्क्रॉल करना है। आपको ढेर सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको इनमे से DOCUMENT UPDATE वाला ऑप्शन को ढूँढना है और उसपर क्लिक कर के ओपन कर लेना है

➠ 3 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायगा जिसमे लिखा हुवा है ये सर्विस सिर्फ POA और POI को अपडेट करने की सर्विस है अगर आपको अपने आधार की डेमोग्राफिक कोई अपडेट करनी है तो अपने नजदीकी आधार सेन्टर में जाके कराय। आपको नेक्स्ट पेज पर क्लिक कर देना है जिससे नया पेज खुल जायगा। आपको इसको भी नेक्स्ट कर देना है

➠ 3 इसके बाद आपको यहाँ (POI) PROOF OF IDENTITY में कोई भी एक ID को सेलेक्ट कर लेना है जैसे की पैन कार्ड , वोटर कार्ड,OBC सर्टिफिकेट , DRIVING LICENSE , PASSPORT , RATION CARD ,और भी बहुत सारी ID का ऑप्शन देखने को मिल जायगा आपको किसी एक ID को सेलेक्ट कर लेना है और उसकी PDF को अपलोड कर देना है। इसके बाद जब आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको (POA) ROOF OF ADDRES में HARYANA RESIDENCE, ID CARD , PASSPORT, PAN CARD ,RATION CARD , किन्ही एक ID को सेलेक्ट करके उसकी PDF को अपलोड कर देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

➠ 4 आप को दो बार कन्फर्म कर के नेक्स्ट पेज पर आ जाना है इसके बाद आपको अगले पेज को भी नेक्स्ट कर लेना है। नेक्स्ट करने के बाद आपको 25 रूपये की फीस काट देनी है और अपना SRN REQUEST NUMBER स्लिप को प्रिंट कर लेना है आगे चलके आप इसी से अपने आधार अपडेट की रिक्वेस्ट को ट्रैक कर पाएंगे। दोस्तों आज के लिए बस इतना ही अगर आपको कुछ समझ न आय तो आप मुझे WHATSAPP मैसेज करके पूछ लें।

1 thought on “AADHAR CARD ME (POA ) PROOF OF ADDRESS AND (POI) PROOF OF IDENTITY UPDATE KAREN FREE OF COST”

Leave a Comment