हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी मेवातजोब्स वेबसाइट पर यहाँआपको सबसे पहले सरकारी योजना और सरकारी जोब्स के बारे में जानकारी मिलेगी।ये मेवात की जोब्स और सरकारी योजना से रेलेटेड सबसे बड़ी वेबसाइट है। CSC ID के लिए अब आप घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं। हरियाणा में CSC ID बहुत काम आती है जितनी भी सरकारी योजना हैं कोई भी ऑनलाइन काम हो फैमिली ID से लेकर हरियाणा रेजिडेंट बनवाने और आधार कार्ड बनाने तक सब में CSC ID की जरुरत पड़ती है। अगर आप भी अपने गाँव या शहर में CSC का काम करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है। आ[प बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें ऐसी और जानकारी के लिए आज ही हमारे WHATSAPP GROUP JOIN को ज्वाइन करें
TEC CERTIFICATE For CSC
CSC ID लेने के लिए सबसे पहले आपको TEC CERTIFICATE के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए सबसे पहले हम गूगल क्रोम पर CSC TEC सर्च कर लेंगे और सबसे पहली वाली लिंक पर क्लिक कर के पेज को ओपन कर लेंगे। आपको नीचे login with us पर क्लिक कर के एक नए पेज पर आ जाना है। आपको यहाँ TEC के लिए रजिस्टर कर लेना है। यह CSC ID के लिए जरुरी होता है। आप इसी के जरिये CSC ID ले पायंगे।
TEC CERTIFICATE Registration
रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आ जायगा। यहाँ पर आपको अपनी डीटेल्स डाल देनी है। जो भी आपके GOVT ID में नाम हैं अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डाल दें। इसके बाद आप अपना राज्य और जिला सेलेक्ट कर लें और अपना एड्रेस डाल दें। आपको अपना एक फोटो 50 KB में अपलोड कर देंगेओर सबमिट कर देंगे । आपको सारी डिटेल्स बहुत ध्यान से डालनी है ।
TEC CERTIFICATE FEES Payment
इसे बाद आपके सामने एक ओर नया पेज खुल कर या जाएगा । ये पेज आपकी पेमेंट पेज होगा आपको यहाँ से tec certificate के लिए फीस काट देनी है । यहाँ आपको 1470 रुपये पे करने होंगे ये आप क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड या फिर upi पेमेंट के द्वारा भी कर सकते हैं । पेमेंट कटने के बाद आपके सामने सक्सेसफुल पेमेंट की स्लीप आ जायगी आपको इसको प्रिंट कर लेना है या फिर अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर लेना है। आपको यहाँ से अपना TEC नंबर को कॉपी कर लेना है। इसमें आपका पासवर्ड मोबाइल नंबर रहेगा इसके बाद आपको लॉगिन पेज पर आ जाना है। और लॉगिन में अपना TEC नंबर डाल देना है और पासवर्ड में अपना मोबाइल नंबर। इसके बाद आपको लॉगिन कर लेना है
TEC CERTIFICATE LOGIN
इसके बाद लोगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायगा। आपके सामने एक डैशबोर्ड होगा आप यहाँ से TEC सर्टिफिकेट की तैयारी कर सकते हैं आप यहाँ से लर्निंग कोर्स में चला जाना है और आपको PDF मिल जायगी जिसे देखकर आप अपनी तैयारी कर सकते हैं। आपको इस एग्जाम को क्वालीफाई कर लेना है ये आप बाद में भी कर सकते हैं। आप एग्जाम दिए बिना भी CSC के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
CSC ID REGISTRATION
इसके बाद आपको जो TEC नंबर मिला था उसको कॉपी कर लेना है। और वापिस आपको CSC Registration की वेबसाइट पर आ जाना है। यहाँ पर आपको अप्लाई पर क्लिक करना है और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर लेना है। क्लिक करने के बाद आपको काफी ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आपको CSC VLE वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद नीचे वाले ऑप्शन में अपना TEC नंबर को डाल देना है और कैप्चा कोड को भर के सबमिट कर लेना है। सबमिट करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायगा आपको यहाँ पर अपनी आधार की डिटेल्स और अपने एरिया की डीटेल्स को डाल देना है। आपको OTP आएगा आपके आधार वाले नंबर पर आपको सबमिट करके आगे बढ़ना है।
CSC ID REGISTRATION SUBMIT
सबमिट करने के बाद पेज रेडिरेक्ट हो जाएगा अगले पेज पर। यहाँ आपसे पूछा जायगा आप OTP या फिर फिंगर प्रिंट या फिर या फिर IRIS इनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर लेना है। अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर है तो आप OTP को सेलेक्ट कर लें वरना आप फिंगर प्रिंट वाले ऑप्शन को यूज़ करें। इसको सबमिट करने के बाद आपकी प्रोफाइल खुल कर आ जायगी आपको यहाँ अपनी पूरी डिटेल्स ध्यान से भर लेनी है अपनी शॉप नाम से लेकर अपना एड्रेस ध्यान से भर लेना है। यहाँ आपको अपना बैंक खाता नंबर भी डालना है। और अपना कैंसिल चेक को अपलोड कर देना है इससे नीचे आपको KYC DOCUMENT में अपना ADHAR CARD , VOTER ID CARD , PASSPORT , JOB CARD ISSUED BY MANREGA इनमे से किसी एक डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट कर लेना है। और इसको अपलोड कर के सबमिट कर देना है। ध्यान रह ओनली JPG या PNG फाइल हो और 10 से 100 KB तक के बीच में हो। सबमिट करने के बाद आपको आपका REFRENCE NUMBER मिल जायगा आपको इसको प्रिंट कर लेना है . इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड , बैंक पासबुक या चेकबुक, और अपना REFRENCES नंबर का प्रिंट को अपने CSC DM के पास ले जाने हैं आपकी ID बन जायगी।
People Also Ask
[sp_easyaccordion id=”2136″]