हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी mewatjobs वेबसाइट पर। आज हम आपके सामने एक बहुत बड़ी अपडेट लेके आएं हैं। बीते दिनों में हर नागरिक को अपनी फैमिली आई० डी० में से मेंबर डिलीट करने में परेशानी आ रही थी। ऑफिस के चककर काटने पद रह थे फिर भी मेंबर डिलीट नहीं हो पारा था। अब आप घर बैठे अपनी फैमिली आई०डी० से अनरेलेटेड या अगर किसी फैमिली मेंबर की मृत्यू हो चुकी उसको आपको अलग करना है या किसी मेंबर की शादी हो गई है उसको आपको अलग करना है। फैमिली आई० डी० से मेंबर डिलीट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। For More Information Please Join WHATSAPP GROUP JOIN
Haryana Family ID Me Member Kaise Delete Karen Step 1
1 ➠ सबसे पहले आपको हरियाणा फैमिली ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है उसके लिए आपको ppp टाइप करके गूगल पर सर्च कर लेना है। सबसे पहली लिंक पर क्लीक कर के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। इस तरह का होमपेज खुल कर आ जायगा। इसके बाद आपको Citizen corner पर क्लिक करके update Family Details पर क्लीक करना है।
Haryana Family ID Me Member Kaise Delete Karen Step 2
2 ➠ इसके बाद आपको अपनी फैमिली ID टाइप करके सर्च कर लेना है। और अगर आपके पास फैमिली ID नंबर नहीं है तो आप अपना आधार नंबर डाल के सर्च कर लें। सर्च करने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको OTP भर लेना है और captcha कोड को भर के वेरीफाई कर लेना है।
Haryana Family ID Me Member Kaise Delete Karen Step 3rd
3 ➠ आपके सामने आपकी फैमिली ID खुल कर आ जायगी। फैमिली ID को खोलने के बाद आपको उपर की रौ में से CORRECTION MODULE पर क्लीक करना है। इससे आप अपनी हरियाणा फैमिली ID में कोई भी चैंजेस कर सकते हैं। नाम से लेकर आप अपना मोबाइल नंबर तक फैमिली ID में बदल सकते हैं।
Haryana Family ID Me Member Kaise Delete Karen Step 4th
4 ➠ अगला स्टेप आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आ जायगा। अब आपको बस यहाँ अपनी फैमिली ID डाल देनी है और सर्च कर लेनी है। इसके बाद आपको पेज को नीचे स्क्रॉल करना है और मेंबर को सेलेक्ट करके जिस मेंबर को आपको डिलीट करना है उस मेंबर को सेलेक्ट कर लेना है। जैसा की नीचे दिखाया गया है।
Haryana Family ID Me Member Kaise Delete Karen Step 5th
5 ➠ लास्ट स्टेप आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आ जायगा। आपको यहाँ पर अपना कारण सेलेक्ट कर लेना है की आप इस मेंबर को किन डिलीट करना चाहते हैं। आप इनमे से अगर ये मेंबर आपके रेलेटेड नहीं है तो आप UNRELETED MEMBER सेलेक्ट कर लें। अगर मेंबर की डेथ हो गई है तो दूसरा नंबर सेलेक्ट कर लें। अगर मेंबर की शादी हो गई है और इस कारण आप उसको अलग करना चाहते हैं तो आप तीसरा ऑप्शन सेलेक्ट कर लें। बस एक OTP आएगा और मेंबर डिलीट हो जायगा 24 घंटे में।
People Also Ask
[sp_easyaccordion id=”2142″]
अगर आप को अच्छे से समझ न आया हो तो आप हमारी वीडियो देख के सीख सकते हैं